
इनर व्हील शिवलजा क्लब पटना ने पौधारोपण किया है। इनर व्हील क्लब शिवलजा क्लब अध्यक्ष वन्दना अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण में दिया योगदान देते हुए बोरिंग रोड स्थित में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। पर्यावरण संरक्षण कि इस गतिविधि में व्हील क्लब शिवलजा क्लब द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि पौधारोपण सुरक्षित कैंपस में किया । जिससे कि उनकी देखभाल व संरक्षण किया जा सके। यहां कुल 21 पौधे जिसमे आम,नींबू,आंवला,बादाम ,कटहल, चीकू और कदम का पौधारोपण किया गया ।कार्यक्रम में नूपुर प्रसाद, पारो शरण ऊर्वशी नयन, करुणा वर्मा, रीता कुमार आदि समस्त लायन मेंबर उपस्थित रहे।