22.5 C
London
Tuesday, September 26, 2023

Bihar News:- बिहार के जमुई में अनोखी शादी का मामला सामने आया 40 साल की चाची और 20 साल के भतीजे की प्यार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

Bihar News:- बिहार के जमुई जिले में प्रेम प्रसंग और शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल जिले के नगर थाना इलाके में एक शादीशुदा बाल बच्चेदार महिला की शादी गांव के ही एक युवक से करवा दी गई. यह महिला युवक की चाची लगती है. अब ऐसे में चाची-भतीजे की इस शादी की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जाता है चाची और भतीजे के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो पंचायत बुलाई गयी और गांव के मंदिर में ही रात के समय युवक की शादी उसकी चाची से करवा दी गई. यह मामला नगर थाना इलाके के लखापुर गांव का है.

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से इंद्रदेव पासवान की पत्नी रूबी देवी का प्रेम प्रसंग इंद्रदेव के भतीजे पंकज के साथ चल रहा था. इसकी जानकारी जब इंद्रदेव को लगी और उसने पत्नी से पूछा तो महिला ने साफ-साफ कह दिया कि वह पंकज के साथ ही रहना चाहती है. वहीं जब इसकी जानकारी गांव वालों को लगी तब शनिवार की रात गांव के मंदिर में रूबी देवी और पंकज की शादी करवा दी गई. इस शादी के समय रूबी देवी का पति इंद्रदेव भी मौजूद था. रात में मंदिर परिसर में दोनों की शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि रूबी देवी का पति इंद्रदेव पासवान मजदूरी का काम करने के लिए घर से बाहर रहता था. इसी बीच भतीजे पंकज का उसके घर आना-जाना होता था. इसी दौरान धीरे-धीरे चाची-भतीजे के बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने दूसरे शहर जाकर होटल में रात भी बिताई. रूबी देवी का कहना है कि वह पंकज से प्यार करती है. जब सब लोग जान गए और पति को छोड़ ही दी तो क्या करती. एक ही चारा था जिससे प्यार करती हूं, उससे शादी कर लूं और इसके बाद गांव वालों ने दोनों की शादी करा दी. वहीं पंकज ने बताया कि महिला उसकी चाची लगती है उसके साथ वह घूमने भी गया था. हालांकि उसे दुख है कि गांव वालों ने चाची से ही उसकी शादी करवा दी.

वहीं शादी के बाद पंकज और उसके परिवार वालो का कहना है कि गांव वालों ने पंचायत लगाकर दोनों की शादी जबरन करवा दी, यह गलत है. पंकज के परिवार वालो का कहना है कि किसी शादीशुदा महिला जो एक बेटी की मां है, उसकी शादी बीए में पढ़ने वाले लड़के से कैसे करा दी गयी. पंकज की मां का कहना है कि गांव वालों ने गलत किया है कि उसके बेटे की शादी बाल बच्चेदार महिला के साथ करवा दी गई. वहीं इंद्रदेव पासवान ने बताया कि जब यह पता चला कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग उसकी भतीजे के साथ है, तो वह क्या करता. इसलिए मैंने कह दिया कि वह उसी के साथ रहे फिर यह बात पंचायत में गई और गांव वालों ने दोनों की शादी करवा दी.

गांव के बुजुर्ग राजेन्द्र सिंह ने बताया कि चाची भतीजे की प्रेम के कारण गांव समाज खराब हो रहा था, कई दिनों से इसको लेकर चर्चा हो रही थी. ऐसे में शनिवार की रात गांव के लोग जुटे, इसके बाद दोनों को सजा देने की बात हो रही थी. फिर रूबी देवी ने कहा कि भतीजे पंकज के साथ उसकी शादी करवा दी जाए. इस दौरान रूबी देवी ही सिंदूर लेकर आई और पंकज के हाथों से अपना मांग भरवा लिया.

Bhojpuri Actress Rani Chatterjee:- भोजपुरी की रानी पहली ही फिल्म “ससुरा बड़ा पैसा वाला” से दिखा दिए थे तेवर

बिहार सरकार ने समाजवाद बनाने के नाम पर गरीबों का बंटवारा किया: प्रशांत किशोर

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here