21.3 C
London
Tuesday, September 26, 2023

दलसिंहसराय विद्या कुंज कॉमर्स संकाय के छात्र-छात्राएँ ICMAI की परीक्षा में उत्तीर्ण, शिक्षण संस्थान का नाम किया रौशन

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

दलसिंहसराय शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या कुंज कॉमर्स संकाय के छात्र – छात्राओं ने द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउण्टेंटस ऑफ इंडिया (ICMAI) के द्वारा आयोजित सी. एम. ए. फाउण्डेशन जून 2023 की परीक्षा मे उतीर्ण होकर अपने अभिभावक के साथ-साथ शिक्षण संस्थान का नाम रौशन किया है।

उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं मे शहर के काली स्थान निवासी श्री मनोज कुमार की पुत्री आशी कुमारी (310), पचपैका निवासी मदन कु० चौधरी की पुत्री धन्नु प्रिया (298), मेन बाजार काली स्थान निवासी पिंटू कुमार की पुत्री साक्षी वर्णवाल (218)जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2023 मे कॉमर्स संकाय की जिला टॉपर भी है। इसके अतिरिक्त छात्र में मंसूरचक निवासी शशिभूषण प्रसाद के पुत्र राज आर्यन (200) एवं शहर के राजलोक वस्त्रालय प्रवीण कुमार के पुत्र नितिन कुमार (200) अंक प्राप्त किया ।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक विद्या सागर यादव ने उत्तीर्ण छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। सभी छात्रों को अपने जीवन मे एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए, और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहना चाहिए। तभी वे अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते है। जो छात्र पूरी साल मेहनत, लगन और ईमानदारी से पढ़ाई करते है, वो ही परीक्षा में सफलता प्राप्त करते है। मुख्य अतिथि विरेन्द्र राउत ने छात्रों को मोटिवेट किया और मोबाइल का सदुपयोग करने की सलाह दी साथ ही साथ मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया ।

कॉमर्स संकाय के एच.ओ.डी. सह मार्गदर्शक आदित्य सर ने छात्रों को आगे की तैयारी हेतु मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक राजेश आडवाणी सर,शिव सुदर्शन सर,विश्वनाथ सर, चंदन सर, शीतल सर ने छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

विद्या कुंज दलसिंहसराय
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here