Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की मच अवेटेड मूवी गदर 2 (Gadar 2) बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. हालांकि रिलीजिंग के महज कुछ घंटो बाद ही फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है. जिसके चलते अब लोग इसे घर बैठे भी आसानी से देख सकते हैं.
दरअसल बॉलीवुड में फिल्म पायरेसी कोई बड़ी बात नहीं है. बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली ज्यादातर फिल्में पायरेसी की चपेट में आ जाती हैं. ऐसे में जहां गदर 2 देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ लग गई है. तो वहीं कुछ लोगों ने गदर 2 को ऑनलाइन लीक कर दिया है. यही नहीं, फिल्म को एचडी क्वालिटी में रिलीज किया गया है. जिससे लोग ना सिर्फ घर पर गदर 2 देख सकते हैं बल्कि सिनेमाघर वाला लुत्फ भी उठा सकते हैं.
खबरों की मानें तो गदर 2 (Gadar 2) इंटरनेट की कई वेबसाइट्स पर उपलब्ध है. वहीं लोग इसे 360p, 480p और 1080p जैसी मनचाही क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म गदर 2 साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदरः एक प्रेम कथा का हिस्सा है. फिल्म में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट है. ऐसे में 22 साल बाद इस जोड़ी ने फिर से बड़ पर्दे पर दस्तक दे दी है. वहीं सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीषा वाधवा लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
GADAR 2 ने जहां रिलीजिंग से पहले ही एडवांस बुकिंग के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. तो वहीं फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार पहले ही ग्रैंड ओपनिंग के साथ ये फिल्म 40 करोड़ की कमाई कर सकती है. वहीं तारा सिंह के रूप में सनी देओल का कमबैक देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.