आगामी लोकसभा 2024 व विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर समस्तीपुर वारिसनगर प्रखंङ अन्तर्गत मथुरापुर नगर पंचायत के अकबरपुर, हांसा पंचायत व रायपुर पंचायत के मोगलानीचक मे वीआईपी पार्टी के जिला मीङिया प्रभारी सुमित सहनी ने प्रखंङ कमिटि का आई.ङी. कार्ङ वितरण किया।
रामकिशुन सहनी को प्रखंङ उपाध्यक्ष, विपीन कुमार चौधरी को प्रखंङ प्रवक्ता सह मीङिया प्रभारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री राजेन्द्र चौधरी, अरबिन्द चौधरी, जितेन्द्र सहनी एवं श्याम सहनी जी को प्रखंङ कमिटि सदस्य पद का आई.ङी. कार्ङ वितरण कर पार्टी से सबंधित जानकारी व अपने नेता पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश सहनी जी के हांथो को मजबूत करने के लिए जल्द पंचायत कमिटि व बूथ कमिटि बनाने को लेकर चर्चा किया।
मौके पर चुनचुन दास गौतम कुमार रजक,राजू कुमार चौधरी, कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे।