आज दिनांक 24/09/23 (रविवार) को आगामी शारदीय नवरात्र को लेकर स्थानीय मां वैष्णवी मनोकामना मंदिर पूजा समिति की बैठक मंदिर परिसर में हुई।बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिओम प्रसाद एवं संचालन सुनील कुमार बमबम ने की !
बैठक में सर्वसम्मति से नवरात्रि महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया !समिति के उपाध्यक्ष सुनील कुमार बमबम ने बताया कि इस बार कलकत्ता के प्रसिद्ध एवं कुशल कारीगरों द्वारा प्राकृतिक फूलों से माता का मंदिर सजाया जायेगा एवं नवमी को गंगा महाआरती के तर्ज पर 1008 थालियों से आम भक्तो के द्वारा माता कि महाआरती कि जाएगी एवं महाप्रसाद छप्पन भोग का वितरण किया जाएगा !
मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी राधारमण पाठक समिति के हरिश्चंद्र पोद्दार,शुशील कुमार सुरेका,अनिल सोनी,बिनोद कुमार प्रसाद,मनोज सोनी,शंभू प्रसाद सोनी,जगन्नाथ प्रसाद,गौरव कुमार भानु,अंबर सोनी,आकाश सोनी,आयुष प्रसाद हिमांशु,आनंद सोनी,रविरंजन सोनी,मुकेश ठाकुर,जीतू सोनी,हेमंत चौधरी,बबलू चौधरी,कुणाल सोनी,चंदन सोनी,दीपक ठाकुर,रोहित सर्राफ,उमेश ठाकुर,संजीव प्रकाश,जितेंद्र कुमार,पंकज चौधरी,श्री राम,दीनानाथ प्रसाद,ईशान वर्णवाल,अविनाश सोनी,विजय सोनी,संजय प्रसाद,राजकुमार प्रसाद, हरि,सुभाष,जयंत सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे !!