समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय नगर परिषद निवासी जदयू नेत्री श्रीमती स्वीटी प्रिया को बिहार प्रदेश जनता दल यू का प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किये जाने पर प्रखंड,नगर,जिला एवं प्रदेश के नेताओं ने बधाई दी है।
बिहार प्रदेश जनता दल (यू०) का प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत करने लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री @LalanSingh_1 जी और प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री @UmeshSinghJDU जी का आभार व्यक्त करती हूं। pic.twitter.com/wLCabOQzJl
— Sweety Priya (@SweetyPriyaJDU) August 4, 2023
बधाई देने वाले जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मंजीत सिंह,प्रदेश महासचिव धीरज सिंह कुशवाहा,प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय, प्रदेश सचिव मो तकी अख्तर,प्रदेश सचिव धीरेंद्र सिंह,प्रदेश सचिव डॉ अरविंद ज्योति,जदयू नेता हरिश्चंद्र पोद्दार, विजय शंकर पोद्दार,राम उदगार महतो,देवेंद्र प्रसाद सिंह,नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम,प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद महतो,उज्ज्वल कुमार,विकास चौधरी,मो अरसी, राज दीपक,शशिरंजन कुमार,अभिनव समीर,के के निराला, धर्मेंद्र रजक,श्रीमती श्रीति सिंह,मुकेश कुमार राय, उत्तम कुमार पटेल, उमेश राय, जिला पार्षद श्रीमती हेमलता कुमारी,जदयू नेता रणधीर कुमार राय, धीरू गुप्ता,जदयू नेता जगन्नाथ कुंवर,किशोर कुमार,सुजीत कुमार राय,वीरेंद्र कुमार विश्वनाथ,संतोष सुरेका,ललन ईशर आदि नेताओं ने बधाई दी है।
मौके पर श्रीमती स्वीटी प्रिया ने प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य मनोनीत किये जाने पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कही की मैं संगठन को मजबूत ,धारदार और गतिशील बनाने के लिए संघर्ष करूँगी और सकारात्मक परिणामों के लिए निरंतर मेहनत करूँगी।