21.3 C
London
Tuesday, September 26, 2023

विजुअल आर्ट फाउंडेशन ने आयोजित की रक्षा बंधन पर्व पर मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

दलसिंहसराय। विजुअल आर्ट फाउंडेशन दलसिंहसराय द्वारा भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षा बंधन के मौके पर निःशुल्क मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30 अगस्त 2023 को स्थानीय जनकल्याण दुर्गा मंदिर परिसर में दिन के 11 बजे दिन में किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि नगर परिषद दलसिंहसराय की सभापति आभा सूरेका एवं वार्ड 05 की वार्ड पार्षद इसरत जहां, वार्ड 10 की वार्ड पार्षद शागुफ्ता बानो ने दीप जला कर उद्घाटन किया।

मंच का संचालन उत्सव जायसवाल, एवं गुरुदेव पटेल ने किया। मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता समकालीन चित्रकार मोहम्मद सुलेमान के दिशानिर्देशन में किया गया। इस प्रतियोगिता के सीनियर एवं जूनियर वर्ग में प्रीति कुमारी , अविका अनमोल, तान्या गुप्ता, प्रीति कुमारी, निशी आनंद, मुस्कान को पुरस्कार दिया गया। साथ ही शानदार आकर्षक गिफ्ट हैंपर दिया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। प्रतिभागियों के हौसला अफजाई के लिए अन्य गणमान्य वार्ड पार्षद बलराम पंडित, ज्योति प्रकाश, वकील दास, डॉ० संजीव प्रकाश, उत्सव जायसवाल, मो० आलमगीर, रूपक कौशल, शैलेश कानू, मोती, प्रवीन, आदि उपस्थित थे।

दलसिंहसराय के विजुअल आर्ट फाउंडेशन ने भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षा बंधन के मौके पर निःशुल्क मेहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता 30 अगस्त 2023 को स्थानीय जनकल्याण दूर्गा मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। इस आयोजन ने समुदाय के लोगों को एक साथ आने का अवसर प्रदान किया और मेहंदी कला को समर्थन देने का मौका दिया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि नगर परिषद् दलसिंहसराय की सभापति आभा सूरेका ,वार्ड 05 की वार्ड पार्षद इसरत जहां, वार्ड 10 की वार्ड पार्षद शागुफ्ता बानो ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम के मंच का संचालन विजुअल आर्ट फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष उत्सव जायसवाल और गुरुदेव पटेल ने किया। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता को समकालीन चित्रकार मोहम्मद सुलेमान के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग में कई प्रतिभागी शामिल थे। सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति कुमारी, द्वितीय अविका अनमोल और तृतीय तान्या गुप्ता को जूनियर वर्ग में को प्रथम प्रीति कुमारी, द्वितीय निशी आनंद और तृतीय मुस्कान को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

साथ ही, सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

इस मौके पर बलराम पंडित, ज्योति प्रकाश, वकील दास, डॉ० संजीव प्रकाश, मो० आलमगीर, रूपक कौशल, शैलेश कानू, मोती, प्रवीन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here