बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव सातवें आसमान पर हैं. वह शो बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए थे. शो जीतने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में कई गुना इजाफा हुआ है. वह बड़े-बड़े इवेंट्स में जा रहे हैं. हाल में उनका उर्वशी रौतेला (Urvashi Ruatela) संग म्यूजिक वीडियो भी आया है, जिसका नाम ‘हम तो दीवाने’ हैं. इस गाने को 3 दिन में ही 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उनकी पर्सनैलिटी के आगे कई सेलेब्स फेल नजर आ रहे हैं. उनका लाइफ स्टाइल लोगों को इंस्पायर कर रहा है. वह अक्सर ट्रेंड में बने रहते हैं. लेकिन अर्जुन बिजलानी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देकर फंसते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने ट्विटर पर बिना किसी के नाम लिए एक ट्वीट किया और बताया कि कैसे बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट्स महिलाओं का सम्मान करना भूल गए हैं. उन्होंने लिखा, ”बिग बॉस करके कुछ लोग और उनके फैन क्लब महिलाओं का सम्मान करना भूल गए हैं. निराश हूं!!” अर्जुन की इस पोस्ट पर एल्विश यादव ने प्रतिक्रिया दी.
एल्विश यादव ने अर्जुन बिजलानी का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, “मुझे अब पता लगा तुम महिला हो.” एल्विश का यह रिएक्शन खुद एल्विश के फैंस को पसंद नहीं आया और लोगों ने उनकी क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा, ”मुझे शर्म आती है कि मैं आपको कभी पसंद करता था. बिग बॉस के विजेताओं का स्तर हर गुजरते सीज़न के साथ नीचे जा रहा है.”
एल्विश यादव का ट्वीट.
अर्जुन बिजलानी के सपोर्ट में लोग
एक यूजर ने अर्जुन बिजलानी का सपोर्ट करते हुए लिखा, “उन्होंने एक महिला के लिए स्टैंड लिया, तो क्या वह एक महिला बन गए? समझ?? तर्क?? एल जनरेशन सोच रही है कि यह सारक्जम है या रोस्टिंग हुआ?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दुख हुआ यह देखकर की इनके जैसे लोग बिग बॉस के विनर और आज की जनरेशन के इनफ्लुएंसर हैं.”
टीवी के बड़े एक्टर हैं अर्जुन बिजलानी
हालांकि कुछ लोग एल्विश यादव का सपोर्ट करते भी दिखे. एक यूजर ने लिखा, “हाई लेवल की रोस्टिंग है.” एक यूजर ने अर्जुन बिजलानी से पूछा, “सच में क्या बहन? ” अर्जुन बिजलानी टीवी के बड़े एक्टर हैं. वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ के पिछले सीजन के विजेता बने थे. वह बिग बॉस में बतौर गेस्ट शामिल हो चुके हैं. जबकि एल्विश एक यूट्यूबर हैं.